PUBG खेलते हुए नोएडा के लड़के से मिली पाकिस्तानी महिला, बच्चों समेत भारत आई



 पाकिस्तान की एक महिला को अवैध तरीक़े से ग्रेटर नोएडा में रहने के मामले में हिरासत में लिया गया है.


पुलिस का कहना है कि ये महिला पिछले महीने से अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा में एक स्थानीय व्यक्ति के साथ रह रही थी.


पुलिस ने इस मामले में कथित तौर पर किराए की जगह मुहैया कराने वाले व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है.


अधिकारियों का कहना है कि ये महिला ऑनलाइन गेम पबजी खेलते वक़्त इस युवक से मिली थी.


ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मिया ख़ान ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ''पाकिस्तानी महिला और स्थानीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. महिला के साथ के चार बच्चे भी पुलिस हिरासत में हैं.''


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की उम्र 20 के क़रीब है और पबजी खेलते हुए नोएडा के व्यक्ति से उनकी दोस्ती हुई थी.


ख़ान ने कहा, ''पाकिस्तानी महिला और व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. जब पूछताछ पूरी हो जाएगी, तब आगे की जानकारी साझा की जा सकेगी.''


स्थानीय पुलिस के मुताबिक़, ये महिला कथित तौर पर नेपाल के रास्ते भारत में घुसी थी और यूपी से बस के ज़रिए ग्रेटर नोएडा तक पहुंची थी. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ