दिन में चलाते टैक्सी, शाम को थिएटर में करते थे काम, 4 सालों तक नहीं मिली कोई फिल्म, फिर 1 मूवी ने बदली किस्मत

नई दिल्ली. राजेश शर्मा (Rajesh Sharma Struggle Story) सिनेमा जगत का वो चेहरा हैं जिन्हें दर्शक उनके नाम से कम और किरदारों से ज्यादा पहचानते हैं. कभी वह ‘एमएम धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में सुशांत सिंह राजपूत के कोच के किरदार में नजर आए तो कभी ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में वह कंगना रनौत के भाई के किरदार में दिखे. इसके अलावा उन्होंने लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में भी अहम किरदार अदा किया था. इस सीरीज में ग्वाला गुर्जर के रोल में उन्होंने ऑडियंस के साथ ही क्रिटिक्स का भी खूब दिल जीता था. अब वह हाल ही में रिलीज हुई राधिका आप्टे की फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ में एक बार फिर अहम किरदार में नजर आए हैं. ‘मिसेज अंडरकवर’ में राजेश शर्मा ने राधिका आप्टे के बॉस का किरदार अदा किया है.  



आज फिल्मों की दुनिया का जाना- माना चेहरा बन चुके इस एक्टर का अभिनय का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. काफी मुश्किलों के बाद वह इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहे हैं. परिणीता से बॉलीवुड में कदम रखने वाले इस एक्टर के करियर के शुरुआती दिन काफी मुश्किलों भरे रहे हैं. उनकी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया था जब गुजारा करने के लिए उन्हें टैक्सी चलानी पड़ती थी.

अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह केवल 20 साल के ही थे जब उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. पिता के गुजर जाने की वजह से पूरे घर की जिम्मेदारियां उनके कंधों पर आ गई थीं. वह दिन भर परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए टैक्सी चलाया करते थे और शाम को अपने सपनों के खातिर थिएटर में नाटक किया करते थे.

‘माचिस’ के बाद नहीं मिला काम-
उन्होंने साल 1996 में फिल्म ‘माचिस’ में एक छोटा सा रोल अदा किया था. उसके बाद सालों तक वह खाली बैठे रहे और उन्हें किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं मिला. राजेश शर्मा की आर्थिक स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि उन्होंने अपने शहर कोलकाता वापस जाने का फैसला कर लिया. कोलकाता वापस लौटने पर उन्होंने बंगाली फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. फिर 9 साल बाद जब वह सपनों की नगरी मुंबई वापस लौटे तो उन्होंने ‘परिणीता’ से बॉलीवुड में एक नई शुरुआत की.

4 साल में ही टूट गई थी पहली शादी-
अगर राजेश शर्मा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2005 में सुदीप्ता चक्रवर्ती से शादी की थी. लेकिन इस कपल का ये रिशत ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और उन्होंने साल 2009 में तलाक ले लिया था. साल 2011 में उन्होंने संगीता शर्मा से दूसरी शादी की थी.





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ