Realme Narzo New Series in India: रियलमी नार्ज़ो 60 सीरीज़ 6 जुलाई को लॉन्च होने के लिए तैयार है. इस सीरीज़ में दो फोन रियलमी नार्ज़ो 60 5G (Realme Narzo 60 5G) और रियलमी नार्ज़ो 60 प्रो 5जी (Realme Narzo 60 Pro 5G) पेश किए जाएंगे. कंपनी काफी समय से फोन का टीज़र जारी कर रही है, और अब कंपनी ने अमेज़न पेज पर रियलमी नार्ज़ो 60 प्रो के कुछ खास फीचर्स के बारे में खुलासा कर दिया है. लैंडिंग पेज से पता चला है कि रियलमी नार्ज़ो 60 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा, और इसमें 2,160Hz हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग मिलेगी.
खास बात ये है कि इस फोन में 12 जीबी की रैम के साथ 12 जीबी की वर्चुअल रैम और 1TB तक की स्टोरेज दी जा सकती है. ये भी सामने आया है कि ये फीचर्स सिर्फ नार्ज़ो 60 प्रो मॉडल में दिए जाएंगे
इसके डिस्प्ले का बॉटम बेज़ल 2.3mm के साथ आएगा. इसके बैक साइड पर वेगन लेदर डिज़ाइन दिया जाएगा. टीज़र को देखा जाए तो पता चल रहा है कि फोन का कैमरा सर्कुलर आइलैंड के साथ आएगा, जो देखने में काफी हद तक रियलमी 11 प्रो सीरीज़ की तरह लगता है.
Realme Narzo 60
दूसरी तरफ रियलमी नार्ज़ो 60 की बात करें तो इसे लेकर भी काफी बज़ बना हुआ है. लीक रिपोर्ट्स का कहना है कि ये फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 चिपसेट के साथ आ सकता है, और इसमें 8जीबी रैम मिलेगी. फोन एंड्रॉयड 13 पर काम कर सकता है.
1 टिप्पणियाँ
Goog
जवाब देंहटाएं